पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में सिखाए गए भविष्य निर्माण के गुर ,राष्ट्रीयता रक्षा का संकल्प

पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में सिखाए गए भविष्य निर्माण के गुर ,राष्ट्रीयता रक्षा का संकल्प
WhatsApp Channel Join Now
पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन में सिखाए गए भविष्य निर्माण के गुर ,राष्ट्रीयता रक्षा का संकल्प


नवादा 16 नवम्बर(हि. स.) दो कमरों के किराए के मकान से शुरू हुआ मॉडर्न का नन्हा पौधा आज एक मॉडर्न शैक्षणिक समूह नाम का विशाल वटवृक्ष बन चुका है, और हमें गर्व है कि हम भी इस विशाल वटवृक्ष की छोटी पत्तियों के रूप में अपनी पहचान पाई है। उक्त बातें विद्यालय के पूर्व छात्र अंशुमान ने मॉडर्न स्कूल के मंच से कहा, जो मॉडर्न एलुमनाई मीट-2023 के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

ज्ञात हो कि अपनी स्थापना के 30 साल पूरे कर चुके मॉडर्न इंगलिश स्कूल, नवादा में विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक भव्य समारोह- मॉडर्न पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश में सफल जीवन जी रहे विद्यालय के सैकड़ों पूर्ववर्ती छात्रगण सम्मिलित हुए। अपने स्कूल के सहपाठियों और पुराने शिक्षकों से मिलकर अपने स्कूल के दिनों की सुनहरी यादों को ताजा किया। यह कार्यक्रम मॉडर्न इंगलिश स्कूल, न्यू एरिया के बहुद्देश्यीय सभागार में आयोजित किया गया। आगंतुक छात्र-छात्राओं के सम्मान में विद्यालय के वर्तमान छात्र-छात्राओं ने एक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नीरज मिश्रा ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुए निदेशक डॉ. अनुज कुमार, पूर्व प्राचार्य शुकदेव प्रसाद, उप प्राचार्य सुजय कुमार, धर्मवीर सिन्हा के साथ विद्यालय के पूर्व छात्रों अम्बरीष, अंशुमान, विकास, गुंजन, राजीव आदि को मंच पर दीप-प्रज्ज्वलन के लिए आमंत्रित किया। दीप-प्रज्ज्वलित करने के बाद विद्यालय की वर्तमान छात्राओं प्रज्ञा, मिशिका, गरिमा, अनुराधा एवं आल्या के द्वारा स्वागत-गीत प्रस्तुत किया गया। स्वागत भाषण उपप्राचार्य सुजय कुमार के द्वारा दिया गया, जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों की सफलताओं के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए उनके साथ बिताए पुराने दिनों को याद किया और उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामना देते हुए आज के कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाने के लिए प्रेरित किया। वर्तमान बच्चों के द्वारा एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने खूब सराहना की।

2003 से 2020 बैच तक के पूर्व छात्र-छत्राओं ने बारी-बारी से अपने बैच के सहपाठियों के साथ मंच पर आकर अपने स्कूल एवं शिक्षकों के साथ बिताए सुनहरी यादों को साझा किया एवं नौंवी से बारहवीं कक्षा के वर्तमान विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनके कई प्रश्नों का जवाब भी दिया। उन्हें सफलता एवं बेहतर करियर बनाने के कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज कुमार एवं शिक्षकों के द्वारा सभी पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को स्मृति-चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story