पूर्व रेलवे मालदा टाउन और आनंद विहार के बीच चलाएगी छठ स्पेशल ट्रेन
भागलपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पूर्व रेलवे बहुप्रतीक्षित छठ त्योहार के लिए सनातन धर्मी भक्तों के लिए छठ विशेष ट्रेन चलाएगी। जिसका फायदा भागलपुर जिले के लोगों को भी होगा। इस पहल का उद्देश्य इस जीवंत और महत्वपूर्ण त्योहार का हिस्सा बनने के इच्छुक भक्तों और यात्रियों के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
उल्लेखनीय हो कि छठ पूजा भगवान सूर्य का त्योहार, के दौरान विशेष रूप से उत्तर भारत के लोगों के लिए हर साल यात्री यातायात में भारी वृद्धि देखी गई है। इस उद्देश्य से, पूर्व रेलवे ने मालदा टाउन और आनंद विहार के बीच एक छठ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल मालदा टाउन स्टेशन से 20 नवंबर और 27 नवंबर को 09:30 घण्टे पर रवाना होगी जो फिर अगले दिन 12:30 घण्टे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से 21 नवंबर और 28 नवंबर को 18:30 बजे रवाना होगी जो फिर अगले दिन 23:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी।
ट्रेन रास्ते में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधीन में न्यू फरक्का, बड़हरवा जंक्शन, साहिबगंज जंक्शन, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमापुर और अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित आवास की सुविधा होगी। इस विशेष ट्रेन में 4,384 बर्थ उत्पन्न होंगी। 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार स्पेशल के लिए टिकटों की बुकिंग 01 नवंबर से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध होगी। मेल/एक्सप्रेस किराए के अलावा, विशेष शुल्क वसूला जाएगा। रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं है। तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं है। यात्रियों को इस विशेष ट्रेन में अपनी सीट सुरक्षित करने के लिए पहले से टिकट बुक करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। पूर्व रेलवे छठ स्पेशल ट्रेनों सहित अपनी सभी ट्रेनों में बेहतर सेवाएं प्रदान करने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।