पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार-विनय बिहारी का भागलपुर में स्वागत

पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार-विनय बिहारी का भागलपुर में स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार-विनय बिहारी का भागलपुर में स्वागत


भागलपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह गया टाउन से भाजपा विधायक डॉ प्रेम कुमार का मंगलवार को सर्किट हॉउस में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में स्वागत किया गया। उल्लेखनीय हो कि डॉ प्रेम कुमार अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार विरासत विकास समिति के सभापति के नाते भागलपुर आये थे।

इस मौके पर डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि भाजपा संगठन को मजबूत बनाने के लिए हमें गांवों की ओर जाना होगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता की समस्याओं का जल्द निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने और जनता को इसका लाभ लेने के लिए जागरूक करने की अपील की। इस अवसर पर विधान परिषद डॉ एनके यादव, पीरपैंती विधायक ई ललन पासवान, राजेश टंडन, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, श्रीकांत कुशवाहा, विनोद सिन्हा, निरंजन चंद्रवंशी, कुंदन सिंह, रिंकू वर्मा, धर्मेंद्र बबलू, महामंत्री हेमंत शर्मा, कुमार नीरज, सौरभ कुमार, प्रीति पांडे, अमित कुमार, ट्विंकल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय /गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story