पूर्णिया साइकलिंग की टीम निकली गंगोत्री से देवघर के लिए 105 किमी चलकर पहुंची उत्तर काशी
पूर्णिया, 13 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्णिया साइकलिंग की टीम के चारों सदस्यीय टीम ने बुधवार को 100 किलोमीटर साइकिल राइडिंग कर गंगोत्री से उत्तरकाशी पहुंची है।
सर्वप्रथम इन लोगों ने गंगोत्री धाम में पूजा अर्चना किया उसके बाद यात्रा पर निकल गए । परंतु 10 किलोमीटर यात्रा के बाद ही बर्फबारी शुरू हो गई तथा 65 किलोमीटर तक लगातार बर्फबारी में चलने के बाद बारिश शुरू हो गई । परंतु इन लोगों ने सारे खतरों को झेलते हुए उत्तरकाशी तक की 105 किलोमीटर की यात्रा पुरी की।
यात्री राकेश पवन तथा विजय शंकर ने वीडियो कॉल पर बताया की इस दौरान माइनस 10 डिग्री तापमान था। साइकिल के टायर बर्फबारी के कारण फिसल रहे थे। कई जगह पहाड़ों पर चढ़ने और उतरने में परेशानी हो रही थी फिर भी हम लोगों ने 105 किलोमीटर का लक्ष्य पूरा किया। 12 तारीख को 12:00 बजे इन लोगों ने यात्रा प्रारंभ की और साढ़े 9 घंटे में रात्रि के 9:30 बजे उत्तरकाशी पहुंच गए। इस दौरान क्रू मेंबर ऋतिक ,मीणा सिंह एवं अन्य दो लगातार साथ बने हुए थे। 60 किलोमीटर की चढ़ाई वाली यात्रा तथा 35 किलोमीटर ढलान उतरने में परेशानियों के बावजूद इन लोगों ने अपना लक्ष्य पूरा किया । आज उत्तरकाशी में आराम करेंगे सुबह 6:00 बजे फिर यात्रा पर निकल जाएंगे तथा हरिद्वार पहुंचेंगे। हरिद्वार से 25 किलोमीटर पहले ऋषिकेश में भी पूजा अर्चना करने का कार्यक्रम है।
इंटरनेशनल साइकिलिस्ट राकेश पवन ने बताया कि अक्सर नवंबर में गंगोत्री की बाजारों को सरकार द्वारा सील कर दिया जाता है क्योंकि यहां का टेंपरेचर काफी न्यूनतम होता है। सुरक्षा कर्म से प्रशासन द्वारा ऐसा किया जाता है। परंतु दिसम्बर माह में यात्रा प्रारंभ करने के बावजूद स्नोफॉल का होना सुखद भी रहा और संघर्ष वाला भी रहा। बताते चले कि यह यात्रा कल 2000 किलोमीटर की है।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।