पूर्णिया में 3689 शिक्षक अभ्यर्थियों को दिया गया नियुक्ति पत्र
पूर्णिया, 2 नवंबर (हि. स.)। पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आज नव नियुक्त शिक्षकों के लिए नियुक्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संशाधन मंत्री मो अफाक आलम ,पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा, प्रमंडलीय आयुक्त पूर्णिया के साथ साथ जिला के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे । इस मौके पर उच्च माध्यमिक ,माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों के 3689 शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया ।
बिहार के 35 जिलों में एक साथ नियुक्ति पत्र बाटा गया । पूर्णिया में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद एक और जहां शिक्षक अभ्यर्थियों ने खुशी जाहिर की और कहा कि इस दिन का लंबे समय से उन्हें इंतजार था। बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मो अफाक आलम ने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र पहले कभी भी नही दिया गया था जो एक रिकॉर्ड है । साथ ही सभी नवनियुक्त शिक्षकों को अपने कर्तव्य निर्माण के लिए भी सजग किया । पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि बिहार सरकार 10 लाख रोजगार और 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था जो सरकार पूरा कर रही है ।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।