पूर्ण रूपेण गूंगी, बहरी और लंगड़ी हो गई है बिहार सरकार:अश्विनी चौबे
भागलपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बिहार सरकार गूंगी बहरी और लंगड़ी है।एक तरफ जहां बिहार में जहरीली शराब पीने से सीतामढ़ी में कई लोगों की मौत हो गई वहीं लखीसराय में खुलेआम अपराधियों ने कई लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से अब बिहार नहीं संभल रहा है। उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी वाणी काफी अभद्र हो गई है। जिसके चलते जनता उन्हें इस आगामी 2024 के चुनाव में गद्दी से उखाड़ फेंकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।