पुलिस केंद्र में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में मृतका के परिजन ने एसएसपी से की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस केंद्र में हुए सामूहिक हत्याकांड मामले में मृतका के परिजन ने एसएसपी से की मुलाकात


भागलपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के पुलिस केंद्र में महिला कांस्टेबल परिवार के सामूहिक हत्याकांड मामले में मृतका के परिजन मंगलवार को एसएसपी से मुलाकात की। परिजन ने एसएसपी से मिलकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

पुलिस अभी हत्याकांड मामले में उलझी हुई है। एसएसपी इस मामले पर कह रहे हैं कि अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आया है। एफएसएल रिपोर्ट अभी आना बाकी है, जिससे या पता चल पाएगा कि हत्या का स्पष्ट कारण क्या है? किसी तीसरे लोगों का एंट्री तो नहीं है। एफएसएल रिपोर्ट की जांच की इंतजार किया जा रहा है। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद एक बिसरा रिपोर्ट तैयार किया जाएगा। बिसरा रिपोर्ट से स्पष्ट हो पाएगा कि किसने किसकी हत्या की है। इधर परिजन ने एसएसपी से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग किया है। इस मामले में उच्च स्तरीय जांच करने का गुहार भी लगाई है।

मृतका कांस्टेबल नीतू के भाई विकास ने बताया कि बहन ने कहा था कि रक्षाबंधन में घर वापस लौटेंगे। विकास जम्मू कश्मीर में आर्मी में पोस्टेड हैं।

परिजन का कहना है कि अनुकंपा पर नीतू के छोटी बहन रानी की नौकरी को लेकर मांग किए हैं। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story