पुलिस की मनमानी को लेकर ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

पुलिस की मनमानी को लेकर ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस की मनमानी को लेकर ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन




भागलपुर, 22 मई (हि.स.)। भागलपुर में जिला प्रशासन ने जाम से निजात दिलाने को लेकर ई-रिक्शा चालकों के लिए कोडिंग के आधार पर रूट निर्धारण की व्यवस्था की है। वहीं लगातार ई-रिक्शा चालक इसका विरोध भी कर रहे हैं। परंतु इस मामले को लेकर मोजाहिदपुर थाना परिसर में कुछ ई-रिक्शा चालकों ने जमकर बबाल काटा।

कुछ टोटो चालक का रूट कोडिंग अलीगंज से कोयला डिपो किया गया है और वही चालक मोजाहिदपुर थाना के सामने से गुजर रहे थे। तभी पुलिस वालों ने जबरन ई-रिक्शा से यात्रियों को उतार कर दबंग स्टाइल में उसे थाने घुसवा दिया और कहा कि पांच हजार फाइन दो और ई-रिक्शा लेकर जाओ। वहीं कुछ चालकों ने मोजाहिदपुर थाना के मुंशी और पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रूट कोडिंग के बाबजूद पुलिसकर्मी दादागिरी दिखा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story