पुल निर्माण में असीमित भ्रष्टाचार, लूट में सब एकजुट:चक्रपाणि

WhatsApp Channel Join Now
पुल निर्माण में असीमित भ्रष्टाचार, लूट में सब एकजुट:चक्रपाणि


भागलपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर चक्रपाणि हिमांशु ने शनिवार को कहा कि 1710 करोड़ की लागत से बन रहा अगुवानी सुल्तानगंज पुल आज तीसरी बार गिर गया है। पुल गिरने के बाद मौके पर जाकर उसका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि यह पहली बार 2022 में, दूसरी बार 2023 में एवं तीसरी बार 2024 में गिरा। इससे साफ जाहिर होता है कि पुल का निर्माण घटिया तरीके से हो रहा है।

इस लूट में सरकार, नेता एवं प्रशासनिक पदाधिकारी सब एकजुट हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार सुशासन की बात कर रही है। दूसरी तरफ बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी है। केंद्र सरकार अगुवानी- सुल्तानगंज पुल का निर्माण कर रही कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर उसके खिलाफ कार्रवाई करें। इस घटना से साफ जाहिर होता है कि बिहार में जितने भी पुल का निर्माण हुआ है। उसमें घोर अनियमितता बरती गई है।

इस पुल के निर्माण में घटिया सामग्री, सीमेंट, बालू एवं छड़ आदि को लगाया गया है। सुशासन की सरकार में एस्टीमेट घोटाले हो रहा है। कमीशन खोरी का काम युद्ध स्तर पर हो रहा है। अबतक दर्जनों मजदूर की मौत हो गई है। जिसे अभी तक मुआवजा नहीं मिल रहा है। सरकार झूठा बयान बाजी कर जनता को गुमराह कर रही है। जिससे जनता केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ काफी आक्रोशित है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story