पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए जिला स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र
भागलपुर, 31 मार्च (हि.स.)। भागलपुर के जिला स्कूल सभागार में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 1967 बैच के मैट्रिक के छात्र शामिल हुए। एक दूसरे से मिलकर सभी लोग भावुक हो गये। मैट्रिक परीक्षा के पास आउट छात्र 57 वर्षों बाद एक दूसरे से मिले।
बरसों बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से अपने स्कूल पहुंचे सभी लगभग 75 वर्ष के बुजुर्गों पर एक दूसरे मित्रों से मिलने की जहां खुशी चेहरे पर साफ दिख रही थी। वहीं कई मित्रों के खोने का भी गम आंखों से टपक रहा था। सभी अपने बचपन के दिनों को याद कर रहे थे। बरसों बाद अपने मित्रों से मिलने की खुशी इनके चेहरे से स्पष्ट हो रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।