पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

WhatsApp Channel Join Now
पीड़ित ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार


भागलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मोहल्ले में चोरी और जान से मारने की धमकी की गंभीर घटनाओं के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ित निरंजन प्रसाद साह ने सोमवार को वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित निरंजन प्रसाद साह, पिता स्व. महेश साह, निवासी वारसलीगंज, थाना-बबरगंज ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को वह अपने परिवार के साथ अपने भाई स्व. कैलाश प्रसाद साह के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने मुंदीचक गए थे। अगले दिन 6 जनवरी की शाम जब वे घर लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ मिला और घर से नगद रुपये, जेवरात एवं अन्य कीमती सामान चोरी हो चुके थे। पीड़ित ने 7 जनवरी 2026 को बबरगंज थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

पुलिस द्वारा दो बार मौके पर पहुंचकर पूछताछ और वीडियो बनाने के बाद भी अब तक न तो किसी की गिरफ्तारी हुई है और न ही चोरी किए गए सामान की बरामदगी हो सकी है। इसी बीच एक और गंभीर घटना सामने आई है।

पीड़ित ने बताया कि 8 जनवरी 2026 की रात करीब ग्यारह से साढ़े ग्यारह बजे के बीच शिवम कुमार उर्फ शिवा, पिता- प्रकाश साह, निवासी वारसलीगंज अपने 4-5 अज्ञात साथियों के साथ नशे की हालत में उनके घर पहुंचा और पिस्टल दिखाकर उनकी दोनों पुत्रियों के साथ दुष्कर्म करने और स्कूल-कॉलेज जाते समय हत्या करने की धमकी दी। घटना के दौरान भद्दी- भद्दी गालियां भी दी गईं। घटना के समय मोहल्ले के कई लोग मौजूद थे और कुल 29 लोगों ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर कर थाना में आवेदन भी दिया। बावजूद इसके थानाध्यक्ष द्वारा अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है, जो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।

पीड़ित ने एसएसपी से मांग की है कि बबरगंज थाना की भूमिका की जांच कर दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाए, चोरी की घटना का खुलासा हो, धमकी देने वाले आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए तथा परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story