पीजीआरसी की बैठक में साइंस और मानविकी संकाय के दर्जनों शोध प्रस्तावों को दी गई स्वीकृति

पीजीआरसी की बैठक में साइंस और मानविकी संकाय के दर्जनों शोध प्रस्तावों को दी गई स्वीकृति
WhatsApp Channel Join Now
पीजीआरसी की बैठक में साइंस और मानविकी संकाय के दर्जनों शोध प्रस्तावों को दी गई स्वीकृति




भागलपुर, 10 मई (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में शुक्रवार को लालबाग स्थित वीसी के आवासीय कार्यालय में कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी ) की बैठक हुई।

पीजीआरसी की जैठक में साइंस और मानविकी संकाय के कई शोध प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई, जिसमें करीब दो दर्जन शोध प्रस्ताव स्वीकृत किए गए जबकि तीन को समय विस्तार दिया गया।

पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि साइंस संकाय अंतर्गत केमिस्ट्री में 03, बॉटनी में 05, गणित में 01 शोध पारित हुए जबकि जूलोजी के 02 और बायोटेक्नोलॉजी के 01 मामले में समय विस्तार दिया गया। वहीं मानविकी संकाय अंतर्गत अंग्रेजी के 02, अंगिका के 05, बांग्ला के 05 और उर्दू के 03 शोध प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई, जबकि मैथिली विषय से आए 01 शोध प्रस्ताव को संशोधन करने के निर्देश के साथ स्वीकृत किया गया।

सोशल साइंस में शोध निदेशक के मरणोपरांत शोधार्थी को गाइड उपलब्ध कराने के निर्णय पर सहमति बनी। फोर्थ फेज के शिक्षकों को सेवा से हटाए जाने के बाद वाणिज्य संकाय में शोधार्थी को नए गाइड उपलब्ध कराने को लेकर कॉमर्स के डीन को संचिका बढ़ाने का निर्देश दिया गया। पीजीआरसी की बैठक में टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा सहित सभी डीन, सभी पीजी विभागों के हेड, द्वितीय वरीय शिक्षक और रिसर्च सेक्शन के कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story