पीएम मोदी के कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
सोखोदेवरा जेपी आश्रम में सैकड़ों किसानों ने सुना पीएम का संवाद
नवादा, 28 फरवरी(हि .स.)। महाराष्ट्र के यावतमल से पीएम किसान सम्मान निधि के सोलहवीं किस्त हस्तांतरण को लेकर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बुधवार को जिले के कौआकोल सोखोदेवरा जेपी आश्रम के राजेन्द्र भवन में कृषि विज्ञान केंद्र,ग्राम निर्माण मंडल नवादा के सौजन्य से दिखाया गया, जिसमें जिला के लगभग 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में किसानों ने पीएम नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को सुना। इसके बाद मौजूद कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खेती एवं पशुपालन के क्षेत्र में कई आवश्यक जानकारी दी गई एवं किसानों से उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान के बारे में बताया गया।
मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रंजन कुमार सिंह,वैज्ञानिक सह विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ.धनंजय कुमार,डॉ. जयवंत कुमार सिंह,डॉ. शशांक शेखर सिंह आदि मौजूद थे।
हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।