पीएम नरेन्द्र मोदी की चुनावी सभा से पहले निकला एनडीए का बाइक जुलूस,जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत
पूर्णिया, 15 अप्रैल (हि. स.)।प्रधनमन्त्री नरेन्द्र मोदी का मंगलवार को शहर के रंगभूमि मैदान में एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में चुनावी आमसभा दिन के 11 बजे सुनिश्चित है।इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर एनडीए घटक दलों द्वारा एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार को जिला मुख्यालय में बाइक जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह, विधायक विजय खेमका पूर्णिया नगर निगम के उप महापौर पल्लवी गुप्ता और जदयू के प्रदेश महासचिव जितेंद्र यादव,उपमहापौर पल्लवी गुप्ता चुनावी रथ पर सवार थे।वहीं सैकड़ों बाइक और दर्जनों चार पहिया वाहन इस जुलूस का हिस्सा रहा।
आज दिन के 4 बजे यह बाइक जुलूस फोर्ड कंपनी चौक स्थित प्रधान कार्यालय से निकला जो शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए गुजरा। जगह जगह महिलाओं और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने कुशवाहा का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया और उनका तिलक कर जीत का आशीर्वाद दिया।जुलूस के माध्यम से शहरवासियों से मंगलवार को दिन के 10.30 बजे रंगभूमि मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने का आग्रह किया गया।
एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि बाइक जुलूस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सभा मे आमंत्रण के लिए निकाली जा रही है।उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र भाई मोदी की यह रैली अभूतपूर्व होगी, जिसमें 05 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि बाइक जुलूस के दौरान जिस तरह शहर से लोगों का आशीर्वाद मिला वह अप्रत्याशित है। शहरवासी उन लोगों के करतूत से भली भांति परिचित हैं, जिन्होंने शहर में महाजंगलराज को स्थापित किया था।वे नही चाहते हैं कि शहर एक बार फिर अराजक तत्वों के गिरफ्त में आए।
मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि पूर्णियावसियों ने तय कर लिया है कि संतोष कुशवाहा को तीसरी बार जीता कर दिल्ली भेजने का काम करेंगे।इस जुलूस में जेडीयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार,संजय राय, भाजपा नेता विनोद यादव,गुप्टेश कुमार, राजू मण्डल आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।