पीएम उज्ज्वला योजना से निशुल्क गैस सिलेंडर पाकर खुश हुए लाभार्थी

पीएम उज्ज्वला योजना से निशुल्क गैस सिलेंडर पाकर खुश हुए लाभार्थी
WhatsApp Channel Join Now
पीएम उज्ज्वला योजना से निशुल्क गैस सिलेंडर पाकर खुश हुए लाभार्थी


नवादा ,10 नवम्बर(हि .स.)। दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शुक्रवार को नवादा जिले के भारत ग्रामीण गैस वितरक नरहट द्वारा चयनित 106 बीपीएल लाभार्थियों के बीच निशुल्क रसोई गैस सिलेंडर का वितरण किया गया।

प्रोपराइटर सचिदानंद सिंह ने बताया कि विभिन्न गांवों से बीपीएल परिवारों के चयनित रोसकाना खातून कोनिबर, ललिता देवी पुनौल, रीना देवी बढाउना, गीता देवी इब्राहिमपुर, रीता देवी पांडेयबिगहा समेत 106 लाभार्थियों के बीच रसोई गैस सिलेंडर, चूल्हा समेत सभी सामान का वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि 222 लाभर्थियों का आवेदन प्राप्त हुआ था जिसमे 106 लोगों को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कनेक्शन के साथ गैस सिलेंडर का वितरण किया गया है। शेष का भी कागजी प्रक्रिया के बाद गैस सिलेंडर का वितरण किया जाएगा। दीपावली के अवसर पर निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर पाकर लाभार्थियों में खुशी देखी गई। इस दौरान सभी उपभोक्ताओं को गैस के उपयोग एवं सुरक्षा से सम्बंधित उपाय भी बताए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story