पिकअप वैन ने तीर्थाटन बस में मारी टक्कर, चालक और हलवाई घायल
भागलपुर, 03 जून (हि.स.)। जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 के सन्नकार चौक के समीप सोमवार को ओवरटेक करने के दौरान एक पिकअप ने सामने से आ रही तीर्थाटन यात्री बस को टक्कर मार दी। घटना में पिकअप पलट गई और तीर्थाटन यात्री बस पेड़ से जाकर टकरा गई। बस में सवार हलवाई और बस का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि पिकअप चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना को लेकर बस में सवार लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी जुटाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।