पार्षद एकता मंच की आम सभा आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
पार्षद एकता मंच की आम सभा आयोजित


भागलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। भागलपुर नगर निगम के पार्षद सभागार में मंगलवार को एक आम सभा का आयोजन नगर निगम के वार्ड पार्षद डॉक्टर प्रीति शेखर की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें नगर निगम के सभी वार्डों के पार्षद शामिल थे। आज के बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि किस तरह सभी पार्षद मिलकर जिले का सर्वांगीण विकास करें।

इसको लेकर सभी पार्षद ने एकजुट होकर कहा कि इसके लिए हम लोग अगले माह एक आपस में चुनाव संपन्न करएंगे। जिसमें पार्षद एकता मंच के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित चार पदों का चुनाव होगा। जिसमें सभी पार्षद मिलकर अपने अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए एक पार्षद का चयन करेंगे और सभी पार्षद मिलकर नगर निगम क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे। आज के इस बैठक में नगर निगम के वार्ड पार्षद डॉक्टर प्रीति शेखर संजय सिन्हा, संध्या गुप्ता, अश्वनी जोशी मोंटी, पार्षद प्रतिनिधि दीपक शाह, शशि मोदी सहित निगम के सभी वार्ड पार्षद शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story