पारा स्विम्स के स्टेट विजेता को जिलाधिकारी ने दी शुभकामना

WhatsApp Channel Join Now
पारा स्विम्स के स्टेट विजेता को जिलाधिकारी ने दी शुभकामना


भागलपुर, 1 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने पारा स्विम्स के स्टेट विजेता कुंदन कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है और देश विदेश में भागलपुर का नाम रोशन करने को कहा।

उल्लेखनीय है कि कुंदन कुमार उर्फ चंदन कुमार, जो तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर में पीजी फोर्थ सेमेस्टर का राजनीतिक विज्ञान का छात्र है। 22 सितंबर 2024 को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय पारा स्विम्स प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया है।

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कुंदन कुमार पहले छात्र हैं जो इस तरह के मेडल जीते हैं। इस उपलक्ष्य में कुंदन कुमार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा ब्रांड एंबेसडर अवार्ड दिया गया है। इसके बाद कुंदन कुमार 19 अक्टूबर को गोवा या पेरिस में आयोजित राष्ट्रीय खेल में मैच खेलने के लिए चयनित किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story