पारा विधिक स्वयंसेवकों को दिया गया प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
पारा विधिक स्वयंसेवकों को दिया गया प्रशिक्षण


अररिया 13 जनवरी(हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंगलवार को नवचयनित पारा विधिक स्वयंसेवकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुंजन कुमार पाण्डेय ने की।

अपने संबोधन में गुंजन कुमार पाण्डेय ने कहा कि पारा विधिक स्वयंसेवकों की भूमिका समाज के आम, असहाय एवं वंचित वर्गों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो आर्थिक अभाव के कारण न्याय तक नहीं पहुंच पाते। ऐसे लोगों को न्याय दिलाने में पारा विधिक स्वयं सेवक सेतु का कार्य करते हैं।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि पारा विधिक स्वयं सेवक के रूप में कार्य करते हुए उन्हें नियमों के अंतर्गत हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा, ताकि असहाय लोगों को न्याय एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने सौ दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के संबंध में भी विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रमों प्रशिक्षक एडीसीपीयू शंभु कुमार रजक,सीडब्लूसी अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा,सीपीयू बबलु कुमार पाल,सीडब्लूसी सदस्य प्रमानंद मंडल,ज‍ीविका के चंदा कुमारी तथा मनोवैज्ञानिक शुभम कुमार ने विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के मंच संचालन में एलएडीसीएस उमर फारूक ने की। इस अवसर पर कुल 50 पारा विधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य जमीनी स्तर पर विधिक जागरूकता को मजबूत करना एवं जरूरतमंद लोगों को न्याय प्रणाली से जोड़ना रहा। शेष 50 पारा विधिक स्‍वयंसेवकों का प्रशिक्षण 15 जनवरी को आयोजित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story