पानी भरे गड्ढे में पलटी ई-रिक्शा, डेढ़ साल की बच्ची की मौत
भागलपुर, 07 फरवरी (हि.स.)। जिले के नाथनगर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के भतोड़िया पचकटिया के समीप बुधवार को पानी से भरे गड्ढे में ई-रिक्शा के पलटने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची भतोड़िया गंगा प्रसाद इलाके के रहने वाले पूरन दास की डेढ़ साल की बेटी विशाखा कुमारी है।
पूरण दास बच्ची को डॉक्टर से दिखाकर घर लौट रहा था। बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस गड्ढे में गांव की नाली और बारिश का पानी जमा रहता है। कई बार फिसल कर स्कूली बच्चे और वृद्ध भी इस गड्ढे में गिर कर घायल हो चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।