पानी का टैंकर पलटने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल

पानी का टैंकर पलटने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल
WhatsApp Channel Join Now
पानी का टैंकर पलटने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने काटा बवाल




भागलपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। भागलपुर के कबीरपुर मोहल्ले में मंगलवार को नगर निगम का पानी से भरा टैंकर पलट गया। इस घटना में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बताया जा रहा है कि नगर निगम के पानी के टैंकर में पानी भरा हुआ था। बच्चे एक तरफ खेल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से पानी की टैंकर आ रही थी। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर टैंकर की रफ्तार कम रहती तो शायद यह घटना नहीं होती। उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझा बुझाकर का मामला शांत कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story