पांच दिवसीय अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला संपन्न

पांच दिवसीय अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
पांच दिवसीय अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला संपन्न


पांच दिवसीय अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला संपन्न


भागलपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के तत्वावधान में आयोजित सैनिक स्कूल गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर नरगाकोठी के प्रांगण में चल रहे अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला बुधवार को संपन्न हुआ।

समापन समारोह का प्रारंभ भागलपुर विभाग के विभाग प्रमुख विनोद कुमार, प्रांतीय अंग्रेजी प्रमुख उज्जवल किशोर सिन्हा, प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक, केशव विद्यामंदिर के डायरेक्टर मनोज मिश्र, आनंदराम के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा, केशव विद्या मंदिर के आचार्य डॉ अजय कुमार एवं शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर विनोद कुमार ने कहा कि शिक्षा ही वह आधारशिला है जिस पर खड़े होकर कोई राष्ट्र विश्व का नेतृत्व करने में सक्षम हो सकता है। जीवन कौशल शिक्षक व्यक्तिगत और सामाजिक विकास को बढ़ावा देता है। साथ ही स्वास्थ्य और सामाजिक समस्याओं की रोकथाम में योगदान देता है। एक अच्छा शिक्षक छात्रों को सही मार्गदर्शन देकर उन्हें एक सफल और सत्यापित जीवन की ओर ले जाता है। उज्जवल किशोर सिन्हा ने कहा कि शैक्षिक व्यवस्था ऐसी हो कि अपनी संस्कृति,जीवन दर्शन तथा राष्ट्र से आने वाली पीढ़ी को सुसज्जित कर सके।

उन्होंने कहा बच्चों में रीडिंग डेवलप करना जरूरी है। इसके लिए प्रारंभ में इंटरेस्टिंग बुक्स बच्चों के टेस्ट के अनुसार पढाएँ। शिशु मंदिर प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि अंग्रेजी आचार्य कार्यशाला 5 दिनों में संपन्न हुआ। जिसमें 70 अंग्रेजी आचार्य प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। कुल 18 सत्र चले जिसमें आठ साधन सेवी द्वारा विषय का प्रतिपादन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यालय के भैया बहनों का अंग्रेजी स्पीकिंग स्किल को बढ़ावा देना था। यहां से सभी 70 प्रतिभागी आचार्य ने जो सीखा उसे अपने विद्यालय में जाकर प्रयोग प्रारंभ करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story