पहाड़िया जनजाति ने उठाई आवास, रोजगार और शिक्षा की मांग

WhatsApp Channel Join Now
पहाड़िया जनजाति ने उठाई आवास, रोजगार और शिक्षा की मांग


भागलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा के जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान पिरपैंती प्रखंड से सैकड़ों की संख्या में पहाड़िया जनजाति के लोग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पहुंचे। हरिनकुल पहाड़ी टोला के रहने वाले इन लोगों ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद भी वे मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

जनजातिय के लोगों का कहना है कि उनके पास न तो घर है, न छत और वे बरसात, गर्मी और ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। यहाँ तक कि उनके पास एक डिसमिल जमीन भी नहीं है। पहाड़िया समुदाय के लोगों ने उपमुख्यमंत्री को आवेदन सौंपते हुए मांग की कि उन्हें आवास की सुविधा, रोजगार तथा शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने विशेष रूप से अनुरोध किया कि क्षेत्र में बन रहे अडानी पावर प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाए, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद विनोद कुमार ने कहा कि पहाड़िया जनजाति की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है और उपमुख्यमंत्री को इस आवेदन पर शीघ्र संज्ञान लेना चाहिए, ताकि इस आदिवासी समुदाय को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story