पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च
भागलपुर, 05 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने टीएनबी कॉलेज के पास से आक्रोश मार्च निकाला। इस आक्रोश मार्च में बंगाल की मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकार को लेकर आवाज बुलंद किया।
आक्रोश मार्च और धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर इकाई के मंत्री आनंद राज, प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद के अलावा एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।