पश्चिम चंपारण में जब्त कुल 8695.07 लीटर अवैध शराब का हुआ विनिष्टिकरण

पश्चिम चंपारण में जब्त कुल 8695.07 लीटर अवैध शराब का हुआ विनिष्टिकरण
WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम चंपारण में जब्त कुल 8695.07 लीटर अवैध शराब का हुआ विनिष्टिकरण




बेतिया, 14 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम चंपारण ज़िला के बगहा पुलिस जिला स्थित 14 पुलिस थानों द्वारा जब्त कुल 8695.07 लीटर अवैध शराब का विनिष्टिकरण रविवार को नदी थाना के प्रांगण में किया गया। शराब विनिष्टिकरण का कार्य अधीक्षक मद्य निषेध, पश्चिमी चम्पारण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा एवं अंचलाधिकारी मधुबनी के समक्ष सम्पन्न हुआ।

अधीक्षक, महानिषेध मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लोक सभा निर्वाचन 2024 को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय के दिशा-निर्देश के आलोक में मद्य निषेध कानून का प्रभावी अनुपालन कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि एक ओर जहां शराब पीने, कारोबार करने तथा बनाने वालों के विरुद्ध छापेमारी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है वहीं दूसरी ओर छापेमारी में जब्त शराब का विनिष्टिकरण समय पर कराया जा रहा है।

अधीक्षक, महानिषेध ने बताया कि शराब पीने, कारोबार करने तथा बनाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। मद्य निषेध विभाग की पूरी टीम, पुलिस की टीम निरंतर कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story