पशु चिकित्सा पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला

WhatsApp Channel Join Now
पशु चिकित्सा पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला


भागलपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। कृषि विज्ञान केन्द्र सबौर में गुरुवार को भागलपुर जिला के पशु चिकित्सा पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आर. के. सोहाने ने किया। उन्होंने पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को किसानों के लिए पशु चारा बैंक बनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने पशु चिकित्सकों से कहा की पशुओं के इलाज के साथ साथ पशु में बिमारी न हो इस क्षेत्र में पशुपालकों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही।

केंद्र के वारिय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ राजेश कुमार ने पशु चिकित्सा पदाधिकारियों से कहा कि आपके प्रखंड अन्तर्गत जो भी युवा एवं पशुपालक पशुपालन के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, तो उनकी एक सूची बनाकर केंद्र को उपलब्ध करायें। जिससे उनको प्रशिक्षित किया जा सके। इस कार्यशाला में पशु चिकित्सा पदाधिकारियों को बिहार पशु चकित्सा महाविदयालय पटना के सहायक प्राध्यापक डॉ ज्ञानदेव सिंह ने पशुओ में शल्य चिकित्सा के नए आयामों पर विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी।

इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारि डॉ अंजलि कुमारी सिन्हा ने कहा कि जिला पशु चिकित्सक हमेशा पशुपालन आधारित कृषि विज्ञान केंद्र के क्रिया कलापों में हमेशा मदद करेगा। इस प्रशिक्षण में अनुमंडल पशु चिकित्सा पधाधिकारि नवगछिया, डॉ अमिन अन्सारी सहित 28 पशु चकित्सा पदाधिकारियों ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story