पर्यावरण को सुरक्षित रखें ,पेड़ लगाएं, साइकिल चलाएं के नारों के साथ साइकिलिस्टों ने साइकिल चलाई
पूर्णिया,05 जून (हि.स.)। पूर्णिया जिला साइकलिंग एसोसिएशन ने पर्यावरण को बेहतरीन एवं लाभकारी तथा पृथ्वी को बचाने के संकल्प के साथ पूरे शहर में साइकिल से नगर भ्रमण किया।
साइकिलिस्टों की टोली के आगे आगे राणा प्रताप सिंह जी द्वारा माइक से लोगों को जागरूक किया जा रहा था और बताया जा रहा था कि आप साइकिल चला कर ईंधन खर्च करने से बच सकते हैं । जिस ईंधन के कारण भी पर्यावरण पर असर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का पर्यावरण भी बेहतरीन रखना आवश्यक है। इसलिए साइकिल भी चलना जरूरी है। पेड़ लगाने से लेकर प्राकृतिक जीवन जीने के लिए साकिलिस्टों की टोली द्वारा आग्रह किया जा रहा था। इन सभी साइकिल चलाने वालों में रिटायर डीएसपी, बड़े बिजनेसमैन, विद्यार्थी, पत्रकार सहित कई नौकरी पैसा लोग थे।इस कार्यक्रम में सुरेंद्र कुमार सरोज, नंदकिशोर सिंह, अध्यक्ष -नवीन सिंह ,सचिव -विजय शंकर, राणा प्रताप सिंह, निशित कुमार,राजीव कुमार उर्फ विक्की,दीपक कुमार, राजू झा, आशीष चौधरी,प्रणव, निसीत,प्रियांशु,राकेश,ब्रजेश, रूबी, कनिंका,शिवानी कानीनिका इत्यादि शामिल थी।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।