पप्पू मांझी हत्याकांड के खिलाफ माले का आक्रोश मार्च ,हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग

पप्पू मांझी हत्याकांड के खिलाफ माले का आक्रोश मार्च ,हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग
WhatsApp Channel Join Now
पप्पू मांझी हत्याकांड के खिलाफ माले का आक्रोश मार्च ,हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग


पप्पू मांझी हत्याकांड के खिलाफ माले का आक्रोश मार्च ,हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग


नवादा ,15 जून(हि .स.)। नवादा जिले के बुधौली के चर्चित मुखिया पप्पू मांझी हत्या कांड के खिलाफ भाकपा माले ने शनिवार को पकरीवरावां प्रखंड मुख्यालय में आक्रोश मार्च निकालकर हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की।आक्रोश मार्च डाक बंगला मैदान से निकलकर मेन बाजार होते हुए वारिसलीगंज मोड पर सभा में तब्दील हो गई। सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने पप्पू मांझी पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपया मुआवजा देने , परिवार को सुरक्षा की गारंटी देने , सामंती सांप्रदायिक ताकतो को ध्वस्त करने की मांग की ।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले वारिसलीगंज विधान सभा प्रभारी काॅ. अजीत कुमार मेहता ने कहा बुधौली पंचायत के मुखिया पप्पु मांझी की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या राजनीतिक द्वेश से की गई है । तथाकथित कानून की राग अलापने वाली नीतिश कुमार की सरकार में कोई सुरक्षित नही है । चौतरफा लूट , हत्या बलात्कार की घटनाएं बेरोक -टोक जारी है । गरीबों -दलितों पर सामंती अपराधियों का मनोबल बढा है ,यही कारण है कि अपराधियों में कानून का डर नहीं है।

उन्होने सरकार से मांग किया कि पप्पू मांझी हत्याकांड में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये, सरकार घटना की उच्चस्तरीय जांच कराए। हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो सड़क से सदन तक हम सब इस लड़ाई को लड़ेंगे। मौके पर जिला कमिटी सदस्य काॅ. महावीर मांझी, प्रखंड कमिटी सदस्य काॅ. रामनंदन मांझी सहित बड़ी संख्या में महिला शामिल थे ।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story