पत्नी की हत्या मामले में पति गिरफ्तार
भागलपुर, 27 मई (हि.स.)। जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के सदरूद्दीनचक मोहल्ले में बीते 24 मई को एक महिला का हत्यारा उसका पति ही निकला। इस मामले में मो० परवेज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को डीएसपी ने बताया कि मो. परवेज ने अपनी पत्नी की हत्या लकड़ी के मुंगड़ा से मारकर कर दिया था। इस संबंध में मृतका के पिता के लिखित आवेदन पर हबीबपुर थाना में मामला दर्ज किया गया। आज हबीबपुर थाना क्षेत्र से अभियुक्त परवेज को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।