पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की आत्मदाह की कोशिश

WhatsApp Channel Join Now
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति ने की आत्मदाह की कोशिश


भागलपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले के अंबाबाग निवासी शैलेंद्र साह ने बुधवार को शहर के बीचों-बीच खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। वजह बनी उनकी पत्नी प्रियंका की धमकी। जिसने प्रेमी संग रहने के लिए उसे ब्लू ड्रम में मारकर फेंकने की साजिश रची थी।

बताया जा रहा है कि शैलेंद्र साह की पत्नी प्रियंका सुल्तानगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है। प्रियंका का अपने मुंह बोले मामा के साथ प्रेम संबंध है और वह पति को छोड़कर उसी के साथ रहना चाहती है।

पत्नी ने हाल ही में मेरठ की चर्चित ब्लू ड्रम हत्या कांड का वीडियो दिखाकर शैलेंद्र को धमकाया कि अगर उसने अलग होने से इनकार किया तो उसे भी मारकर ड्रम में फेंक दिया जाएगा। तनाव और डर से टूट चुके शैलेंद्र ने आज आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया और लाइटर छीनकर उसकी जान बचाई।

शैलेंद्र ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और वह अपनी पत्नी प्रियंका से सुलह करना चाहता था। तीन दिन पहले कचहरी चौक पर प्रियंका से मिलने की कोशिश भी की थी। लेकिन वह बात करने से बचती रही और भाग गई।

सूचना के बाद तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शैलेंद्र को सुरक्षित थाने पर रखा है। शैलेंद्र ने आशंका जताई है कि यदि उसे पर्याप्त सुरक्षा नहीं मिली तो उसकी हत्या की जा सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story