पंचायती राज सचिव का धमकी वाला ऑडियो क्लिप वायरल, पुजारी को दे रहे थे धमकी

पंचायती राज सचिव का धमकी वाला ऑडियो क्लिप वायरल, पुजारी को दे रहे थे धमकी
WhatsApp Channel Join Now
पंचायती राज सचिव का धमकी वाला ऑडियो क्लिप वायरल, पुजारी को दे रहे थे धमकी


मुजफ्फरपुर, 27 मई (हि.स.)। उत्तर बिहार के सबसे बड़े शिवालय मुजफ्फरपुर के बाबा गरीब नाथ धाम इन दिनों चर्चा में है । पुजारी और भक्तों के बीच मारपीट एवं कहासुनी का मामला तूल पकड़ लिया है। हाल के दिनों में यह मामला काफी चर्चाओं में रहा है।

रविवार के दिन बाबा गरीब नाथ न्यास समिति के अध्यक्ष के द्वारा एक कमेटी की बैठक की गई और उसमें या निर्णय लिया गया कि बाबा गरीब नाथ धाम के दो पुजारी अभिषेक पाठक और शिवू पाठक को अगले 2 वर्ष तक मंदिर में प्रवेश पर रोक रहेगी।तीसरे पुजारी पिंटू पाठक को समझ कर और चेतावनी देते हुए छोड़ गया। इस पूरे प्रकरण का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है । जिसमें बाबा गरीबनाथ न्यास समिति के अध्यक्ष और पिंटू पाठक पुजारी के बीच बातचीत बताई जा रही । हालांकि इस वायरल ऑडियो कि हम पुष्टि नहीं करते लेकिन जिस राह में जिस तरीके से यह बातचीत किया गया है यह वाकई सोचने वाली बात है, कि क्या मुजफ्फरपुर बाबा गरीब नाथ न्यास समिति के अध्यक्ष अगर इस लहजे में बात करते हैं तो क्या वह अपराधी हैं या फिर आमजन लगातार इस तरह के सवाल सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो के बाद लोग उठा रहे हैं।

बाबा गरीब नाथ मंदिर के पुजारी पिंटू पाठक से बातचीत में न्यास समिति के अध्यक्ष ने कहा कि कई एमएलए पिटाया है मेरे हाथों से ।गोली भी चलाए हुए हैं और चलवाने भी आता है। प्रशासन से कहकर पिटाई करवाना तो आम बात है। पिटवाने भी आता है। वर्तमान में पंचायती राज विभाग के सचिव मिहिर कुमार सिंह ही अभी बाबा गरीब नाथ न्यास समिति के अध्यक्ष है। न्यास समिति बाबा गरीब नाथ के अध्यक्ष तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त को बनाया जाता है। जब मिहिर कुमार सिंह तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त थे तभी उन्हें बाबा गरीब नाथ न्यास समिति का अध्यक्ष चुना गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story