पंचतत्व में विलिन हुए अमर शहीद चंदन कुमार, सांसद हजारों ने दी श्रद्धांजलि
नवादा,25 दिसम्बर (हि. स.)। नवादा जिले के वारिसलीगंज थाने के नारोमुरार गांव के निवासी चन्द्रमौली सिंह के पुत्र शहीद चंदन कुमार सोमवार की देर शाम अपने गांव नारोमुरार में पंचतत्व में विलिन हो गए। सांसद चंदन सिंह सहित हजारों लोगों ने वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
नवादा के सांसद चंदन सिंह ने नवादा जेपी चौक पर अमर शहीद सैनिक चंदन कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।परिजनों को हर स्तर की सहायता देने की बात कही।
21 दिसम्बर साढ़े तीन बजे के करीब आतंकवादियों की टोह लेने जा रहे सेना के वाहन पर जम्मू कश्मीर के पूंछ इलाके में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर फायरिंग की थी। जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे। जिसमें नवादा के लाल चंदन कुमार भी शामिल थे। जिनकी शादी एक वर्ष पूर्व ही हुई थी। सांसद चंदन सिंह के प्रयास से भारी मशक्कत के बाद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा गृह मंत्री नित्यानन्द राय से बात कर शव को उनके गांव लाने में काफी सहायता की थी। जिसके वजह से शव को गांव लाया जा सका। सोमवार को 10 बजे पूर्वाहन गया हवाई अड्डे पर शहीद के शव को लाया गया। जहां से सेना के वाहन में नवादा लाया गया।
रास्ते में हजारों लोगों ने नवादा पुलिस लाइन के निकट शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव डा. शेलेश कुमार के नेतृत्व में तिरंगे झंडे के साथ शहीद के सम्मान में नारेबाजी करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नवादा शहर में 34 जगहों पर दंडाधिकारी के रूप में पुलिस बल तैनात किए गए थे। शहीद चंदन के गांव पहुंचने के पहले
विधायक कामरान, अरूणा देवी, पूर्व सांसद डा. अरूण कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पितकी। नवादा नगर में बजरंग दल के जितेन्द्र जितू के साथ समाजसेवियों ने भी तिरंगा लहराते हुए श्रद्धांजलि दी। भारतीय सेना के जवानों के सलामी के साथ उनके पैतृक गांव नारोमुरार में शहीद चंदन का अंतिम संस्कार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।