न्याय की गुहार लगाने पीड़िता पहुंची एसएसपी कार्यालय

WhatsApp Channel Join Now
न्याय की गुहार लगाने पीड़िता पहुंची एसएसपी कार्यालय


भागलपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये व्यक्ति को छोड़ने के लिए थानाध्यक्ष के नाम पर कथित दलाल द्वारा पैसे लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला जिले के बुद्धचक थाना क्षेत्र का है। उल्लेखनीय हो कि बुद्धचक थाना क्षेत्र अंतर्गत एकडारा गांव निवासी मदन साह की पत्नी सुलेखा देवी और उनके बेटे गुरुवार को न्याय की गुहार लगाने वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के कार्यालय पहुंचे थे। मामले को लेकर पीड़ित ने सिटी एसपी राज को लिखित आवेदन में शिकायत की है।साक्ष्य के तौर पर थाना के कथित दलाल बबलू झा को किए गए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का प्रतिलिपि भी सलग्न किया है।

पीड़िता सुलेखा देवी ने बताया कि बताया कि मंगलवार को देर शाम लगभग 8:00 बजे के आसपास मेरे पति को गिरफ्तार कर लिया गया और एक ला रुपया का डिमांड भी किया गया। कहा गया कि नहीं दोगे तो दानापुर पुलिस को बुलाकर इसको वहां भेज देंगे। सुबह तक मेरे पति को थाना में रखा और कहा कि बेटे के हाथ से पैसा भेज दो। मेने पूछा पति का जुर्म क्या है तो कहा कि दानापुर में उनके विरुद्ध गंभीर केस दर्ज हुआ है। वारंट की मांग करने पर किसी प्रकार के कागजात नहीं दिखाया गया। हम लोगों ने किसी तरह बीस हजार रूपए का व्यवस्था किया। उसके बाद कथित दलाल बबलू झा को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से ट्रांसफर किया। जिसका मेरे पास साक्ष्य भी मौजूद है।

उन्होंने बताया कि कथित दलाल बबलू झा के द्वारा बचे हुए 80 हजार रुपये दिये जाने को लगातार दबाव बनाया जा रहा है। वे लोग पैसे नहीं देने पर उनके पति को जेल भेजने की धमकी भी दे रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story