नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
भागलपुर, 19 मई (हि.स)। जिले के सुलतानगंज के मिरहट्टी पंचायत में होने वाले नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें घोड़े, डीजे के साथ काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।
शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु ने अजगैबीनाथ गंगा घाट पहुंचकर गंगा स्नान करते हुए गंगा जल भर कर नाचते झुमते हुए जय श्री राम, जय वीर हनुमान, बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए मिरहट्टी पंचायत पहुंचे। इसके बाद नौ दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। इस दौरान काफी संख्या में भक्त गण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।