नेत्र दान पखवाड़ा 26 अगस्त से, निकाली गई जागरूकता रैली
भागलपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 26 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर रविवार को मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर एवं मेडिकल के छात्र-छात्राएं के द्वारा एक जागरूकता रैली निकली गयी। यह रैली सड़क मार्गों से गुजरते हुए पुनः मायागंज अस्पताल पहुंच कर समाप्त हुआ।
रैली में शामिल चिकित्सक और मेडिकल के छात्र लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक कर रहे थे। मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार भगत ने बताया कि जिस किसी व्यक्ति को अपना नेत्रदान करना होता है। वह मेडिकल कॉलेज में आकर अपने परिजन के साथ फॉर्म अवश्य भरें। इसके बाद इच्छुक व्यक्ति अपना नेत्रदान कर समाज में एक अच्छा मैसेज देने का काम करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।