नूतन उदय फाउंडेशन ने गरीबों के बीज वितरित किया भोजन
नवादा 20 दिसम्बर(हि स)। महिलाओं की प्रगति तथा सामाजिक सेवा में सदा अग्रणी रहने वाली नवादा की सामाजिक संस्था नूतन उदयपुर फाउंडेशन (उड़ान) की महिला स्वयंसेवको ने बुधवार को गरीबों के बीच खिचड़ी का वितरण किया। खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम नवादा के प्रसिद्ध गोवर्धन मंदिर में किया गया। इस कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम लगभग 1500 लोगों के बीच प्रसाद के रूप में किया गया।
संस्था के प्रखर नेत्री प्रगति श्रीवास्तव ने बताया कि गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। इस भावना से प्रेरित होकर उनके संस्था की महिला सदस्यों ने बुधवार को भोजन वितरण का निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत आज गरीबों के बीच भोजन प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया। आसपास के इलाकों के गरीबों ने गोवर्धन मंदिर पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया ।खिचड़ी ग्रहण कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम में नूतन बिहारी , प्रगति श्रीवास्तव, राखी गुप्ता, राखी बनवाल, रिंकी ,सोनी ,संगीता, ममता ,अनीता,, सुमन, सरिता ,रूबी, पूनम ,नेहा, पम्मी ,मंजू ,रुक्मणी, संगीता ,राधा ,रेखा, सरिता (बंटी ),मधु ,आदि 40 महिला सदस्य उपस्थित थी।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।