नीरज की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

WhatsApp Channel Join Now
नीरज की हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा


भागलपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक मोहल्ले में बीते 28 दिसंबर की सुबह पानी की टंकी से नीरज कुमार उर्फ रॉकी का शव बरामद होने के बाद से यह मामला लगातार उलझता जा रहा है। शुरुआती तौर पर नीरज की मौत पानी की टंकी में डूबने से होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन जांच आगे बढ़ने के साथ इस घटना ने नया मोड़ ले लिया है।

घटना के बाद से ही पुलिस हर बिंदु पर गहन जांच में जुटी हुई थी। अगले दिन घटनास्थल की जांच एफएसएल की टीम द्वारा भी की गई। जहां से अहम साक्ष्य जुटाए गए। इसी बीच आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नीरज की मौत को हत्या बताया गया है, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत और सिटी डीएसपी अजय चौधरी पुलिस टीम के साथ बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच की। अधिकारियों ने घटनास्थल से जुड़े हर पहलू को गंभीरता से परखा।

इस मामले को लेकर सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने बताया कि पुलिस की टीम सभी एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नीरज अपने घर में अपनी वृद्ध मां के साथ अकेले रहता था, जबकि उसका भाई अमेरिका में नौकरी करता है। भाई के विदेश से लौटने के बाद करीब 48 घंटे बाद नीरज का दाहसंस्कार किया गया। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story