नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित

नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित




भागलपुर, 6 मार्च (हि.स.)। इंडियन डेंटल एसोसिएशन अंग प्रदेश भागलपुर के तत्वावधान में एनसीसी कैडेट्स के लिए एक दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को यूनिट के रेड क्रॉस सोसाइटी प्रांगण में बुधवार को किया गया। यह आयोजन कर्नल दिनेश कुमार पाठक कमान अधिकारी 2 बिहार गर्ल्स बटालियन के अधीनस्थ वरिष्ठ सुबेदार एस.के. बागल के देख-रेख में किया गया,जिसमें भागलपुर के तमाम स्कूलों एवं कॉलेजों के एनसीसी कैडेटों ने आकर अपना डेंटल चेकअप करवाया तथा आईडीए के प्रबुद्ध एवं प्रतिभावान डॉक्टरों ने अपने परोपकार जनित सेवाएँ देकर एनसीसी कैडेटों का सहर्ष नि:शुल्क इलाज किया।

उक्त अवसर पर आईडीए सचिव डॉक्टर शुभांकर कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार, कोषाध्यक्ष डॉक्टर निलेश रंजन, फ़ाउंडर प्रेसिडेंट डॉक्टर विनोद कुमार एवं अन्य पदाधिकारी ने बढ़-चढ़कर इस विशेष जनहित चिकित्सा कैंप में हिस्सा लिया। कैंप के आयोजन एवं प्रशासनिक अनुमति दिलवाने में रेड क्रास सोसाइटी के रवि कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story