निवर्तमान सांसद ने स्व. सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
पूर्णिया, 14 मई (हि.स.)। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधनोपरांत मंगलवार को जब स्व मोदी का पार्थिव शरीर विधानसभा परिसर पहुंचा तो पूर्णिया के निवर्तमान सांसद संतोष कुशवाहा ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव समेत बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दल के नेता, सांसद और विधायक मौजूद थे।
मौके पर निवर्तमान सांसद श्री कुशवाहा ने बीते दिनों को याद करते हुए स्व मोदी को अपना अभिभावक बताते हुए कहा कि जब वे पहली बार वर्ष 2010 में विधायक बने तो उनसे हमेशा पुत्रवत स्नेह मिलता रहा।जब वे वर्ष 2012 में गंभीर रूप से बीमार हुए थे तो उन्होंने पिता की तरह अपनी देख-रेख में मेरा इलाज कराया था। मेरा रोम-रोम उनका ऋणी है। यह मेरे लिए अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई शायद कभी सम्भव नही है।
कुशवाहा ने कहा कि बिहार की राजनीति में एक युग का अंत हुआ है और राजनीति के फकीर की कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।इस मौके पर विधायक कविता पासवान,विधायक विजय खेमका,भाजपा नेता विनोद यादव आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।