निबंधन कार्यालय में मूल अभिलेख गायब कर फर्जी कागजात तैयार करने मामला आया सामने

WhatsApp Channel Join Now
निबंधन कार्यालय में मूल अभिलेख गायब कर फर्जी कागजात तैयार करने मामला आया सामने


निबंधन कार्यालय में मूल अभिलेख गायब कर फर्जी कागजात तैयार करने मामला आया सामने


अररिया, 18 दिसम्बर(हि.स.)।

अररिया निबंधन कार्यालय में मूल अभिलेख गायब कर फर्जी कागजात तैयार करने का बड़ा खेल कई वर्षों से चल रहा है। जिसमें भूमि माफिया संलिप्त हैं। अररिया के जिला अवर निबंधक पदाधिकारी कौशल झा द्वारा किए गए जांच के बाद यह खुलासा हुआ। जिसके बाद आउटसोर्सिंग से बहाल दो कर्मचारियों के साथ कुल दस लोगों के खिलाफ नगर थाना में केस दर्ज कराया गया है।

जिला अवर निबंधक पदाधिकारी ने कहा कि लगातार मिल रही शिकायत के आलोक में निबंधन कार्यालय में जब इनकी जांच की गई तो मामले को सही पाया गया।इससे पहले भी इस तरह के दो से तीन मामले सामने आए थे,जिनमें कार्यालय कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई थी और उनके खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया था।

विभाग ने इस खेल के मुख्य किरदार आउट सोर्सिंग एजेंसी से बहाल एमटीएस रोहित रंजन और मो.शहनवाज समेत अन्य आठ जमीन माफियाओं के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। दरअसल अभिलेख संख्या 10272 के जिल्द 65 में पेज 344 से 346 को फाड़कर कूटकृत अभिलेख तैयार कर चिपका दिया गया। यह बड़ा खेल अगस्त से अक्टूबर महीने के बीच किया गया है।जांच में पाया गया कि बीते 4 महीने में 3 दफा इसकी नकल निकाली गयी है।

उल्लेखनीय हो कि बीते मार्च महीने में भी इसी तरह का घालमेल विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से हुआ था, जिसमें अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मामले पर एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जो भी आरोपी है उसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।साथ ही पुराने मामलों पर भी जांच कराकर दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story