निपुण भारत कार्यक्रम के तहत विद्यालय सम्मानित
भागलपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। निपुण भारत अन्तर्गत जिले के प्रखण्ड जगदीशपुर के दस विद्यालयों में प्रयोगात्मक रूप से पीयर लर्निंग प्रोगाम के माध्यम से निपुण के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नंबर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन दस विद्यालयों में से मध्य विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय भवानीपुर देशरी तथा मध्य विद्यालय बलुआचक को बुधवार को सराहनीय कार्य करने के लिए प्रखण्ड स्तर पर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रोग्राम के नेतृत्वकर्ता भारती, राहुल, प्रखण्ड लेखापाल राहुल कुमार, मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक सुदर्शन कुमार, सुशील कुमार, मिथुन कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा ग्रुप नेतृत्व करने वाले बच्चे उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।