नशाबंदी की जागरूकता के लिए की गयी बैठक
भागलपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। सामाजिक संस्था जनप्रिय भागलपुर की ओर से परबत्ती स्थित कार्यालय में शुक्रवार को नशा को लेकर जागरूकता के लिए बैठक किया गया। बैठक में भागलपुर ज़िला नशा विमुक्त केन्द्र के सदस्य ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता गौतम कुमार किया।
मौके पर नशा विमुक्त केन्द्र के अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को दुकानों से नशा की सामान लाने से मना करना चाहिए। वर्तमान में बच्चों में नशे की लत तेजी से फैल रही है। इसलिए अपने बच्चों पर पूरा ध्यान रखने की ज़रूरत है।
इकराम हुसैन शाद ने कहा कि महिलाओं को एकजुट होकर अपने परिवार और समाज को जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए। जब महिलाएं आपस में एकजुट होंगी तो नशा पर विजय प्राप्त की जा सकती है। शोधार्थी छात्र यासीर आरिफ़ ने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि रोज़ एक वक़्त अपने परिवार के संग बैठकर आपस में बात करें ताकि परिवार की समस्याओं को समझा और उसको सुलझाया जा सके। समय समय पर विचार विमर्श करना चाहिए।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जनप्रिय के निदेशक गौतम कुमार ने कहा कई ऐसा नशा है जिसे धर्म से जोड़ दिया गया। धर्म के नाम पर समाज मे नशा फलफूल रहा है। बड़े बड़े शहरों के प्रचलित नशा अब गांव मोहल्लों और गलियों तक पहुंच गया है। नशा बच्चों से उसका बचपन छीन रहा है। सरकार शराबबंदी कर कुछ हद तक इसपर लगाम लगाने की कोशिश जरूर किया है लेकिन यह काफी नहीं है। सरकार मुफ्त में इलाज दे रही है लेकिन इसके लिए व्याप्त जागरूकता की जरूरत है। महिलाओं एकजुटता इस अभियान को सकारात्मक परिणाम दे सकती है।
धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापन सुमन देवी ने किया। बैठक में सुमन कुमारी, सोनी देवी, पिंकी देवी, मंजू देवी, साधना देवी, बाबुलाल कुमार, अमरेश कुमार सिंह, मो. यासिर आरिफ, गुलजारी प्रसाद, गौतम कुमार, इकराम हुसैन शाद, पवन कुमार, श्रवण कुमार, पूजा कुमारी, साक्षी भारती सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।