नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम, बिहार को नशा मुक्त बनाने को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
भागलपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। नशा मुक्ति दिवस को लेकर रविवार को जिले भर में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। उधर राज्य स्तर पर नशा मुक्ति दिवस का आयोजन गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन पटना में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अभिभाषण का लाइव स्ट्रीमिंग भागलपुर के टाउन हॉल स्थित सभागार में दिखाया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुआ। उसके बाद अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। फिर मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव ने अपना अभिभाषण दिया। उसके बाद किलकारी के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नशा मुक्ति दिवस पर अभिभाषण लोगों ने सुना। कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अलावा कई वरिष्ठ पदाधिकारी और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। ये रैली डीआरडीए परिसर से शुरू होकर, मनाली चौक, नगर निगम रोड, आदमपुर चौक होकर टाऊनहाल तक निकली।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्ति का मतलब सिर्फ शराब का न करना ही नहीं है, ये तो आज की तारीख में पूरे बिहार में प्रतिबंध है। ऐसे में लोगों को हर प्रकार के नशे से मुक्ति पाना ही इस दिवस के आयोजन की सार्थकता को साबित करेगा। ऐसे में लोगों को जर्दा मिश्रित पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी समेत अन्य सभी प्रकार के नशे में प्रयुक्त होने वाले पदार्थ से लोगों को दूरी बनानी चाहिए। इस रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।