नशा मुक्ति को ले मैराथन दौड़ आयोजित कर दिया जनसंदेश,अव्वल प्रतिभागी पुरस्कृत
नवादा, 23 नवम्बर(हि. स.)। नवादा के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा है कि मध्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए नवादा जिले के हर नागरिकों को सजग बनकर काम करने की जरूरत है ।तभी हम सरकार द्वारा निर्धारित शराबबंदी के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं ।नशाबंदी स्वास्थ्य से लेकर आर्थिक समृद्धि के लिए जरूरी है ।इसे एक-एक नागरिकों को समझने की जरूरत है । वे नगर के प्रसिद्ध गांधी मैदान में गुरुवार को मधनिषेध अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गुब्बारा उड़ा कर मैराथन दौड़ की शुरुआत करने के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे ।
नवादा के सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि शराबबंदी सरकार के प्राथमिकता है ।इस आदेश के तहत शराबबंदी कानून को सत - प्रतिशत लागू करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।ताकि हर नागरिकों में जागरूकता पैदा होकर नशाबंदी कानून समाज में लागू हो सके ।उन्होंने शराब सहित विभिन्न नसों के खामियों का बखान करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य से लेकर घर के आर्थिक हालत भी खराब होते हैं ।इस पर रोक लगाना जरूरी है ।खेल पदाधिकारी राजीव रंजन ने विषय प्रवेश करते हुए कहा कि सारे अधिकारियों तथा नागरिकों और शिक्षा कर्मियों के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया है ।हर एक व्यक्ति नशा मुक्ति का संकल्प लेकर जन - जन तक अभियान को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है ।मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र आदि देकर किया सम्मानित।
मौके पर उपस्थित उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने कहा कि उत्पाद विभाग की टीम नशा मुक्ति के लिए कटिबंध है ।प्रतिदिन व्यापक छापेमारी अभियान भी चलाई जा रही है ।लेकिन जब हमारे नागरिक जागरूक होंगे ,तो निश्चित तौर पर सत - प्रतिशत नशाबंदी लागू हो जाएगी। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने भी कार्यक्रम की सफलता के लिए अथक प्रयास किया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।