नवादा में सड़क दुर्घटना में नाना -नाती की मौत

नवादा में सड़क दुर्घटना में नाना -नाती की मौत
WhatsApp Channel Join Now
नवादा में सड़क दुर्घटना में नाना -नाती की मौत


नवादा, 26 मई(हि. स.)।नवादा में सड़क दुर्घटना में रविवार को नाना- नाती दोनों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी है। बिहारशरीफ से नाना का नाती आंख का इलाज कराकर मोटरसाईकिल से लौट रहे थे ,तभी अज्ञात वाहन ने दोनों क़ो नवादा के मस्तानगंज के पास रौंदते हुए निकल गया। बहरहाल दोनों का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम क़े लिए नवादा भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटना क़े बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह दुर्घटना नवादा -रजौली पथ पर विजय पट्रोलपंप मस्तानगंज क़े पास हुआ है, जिसमें रिश्ते में रहे नाना -नाती की मौत हो गयी। मौत उस वक्त हुई जब नाती नीतिश कुमार उम्र 25 वर्ष अपने नाना सुरेन्द्र प्रसाद उम्र 45 वर्ष क़ो आंख का इलाज कराकर मोटरसाईकिल से लौट रहे थे। नाती नीतिश कुमार रजौली थानाक्षेत्र क़े कशियाडीह मुरहेना ग्राम निवासी थे ,वहीं नाना सुरेन्द्र प्रसाद पिता स्व .सुखदेव माहतो नवादा क़े फरहा ग्राम निवासी थे। दोनों मोटरसाईकिल से फरहा ग्राम लौट रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने दोनों क़ो रौंदते हुए निकल गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस क़ो सूचना दी तब दोनों क़ो सदर अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने दोनों क़ो देखते हीं मृत घोषित कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story