नवादा में सांसद ने आधा दर्जन योजनाओं का किया उद्घाटन

नवादा में सांसद ने आधा दर्जन योजनाओं का किया उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
नवादा में सांसद ने आधा दर्जन योजनाओं का किया उद्घाटन


तीन शोकाकुल परिवारों से भी मिले

नवादा ,26 दिसम्बर(हि. स.)। नवादा के सांसद चंदन सिंह ने मंगलवार को नवादा जिले के दो प्रखंडों में अपने सांसद मद से निर्मित आधा दर्जन योजनाओं का उद्घाटन कर जनता के हवाले किया ।उन्होंने तीन शोकाकुल परिवार से भी मिलकर उन्हें धीरज बंधाया। साथ ही हर संभव सहायता करने की भी बात कही।

सांसद चंदन सिंह नरहट प्रखंड के गारो बीघा गांव पहुंचकर नागरिकों के बीच अपने सांसद मद से निर्मित साइडवाल का उद्घाटन किया।पुनौल और हिसुआ प्रखंड के डुमरी गांव के बीच निर्मित पीसीसी ढलाई का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया । सांसद चंदन सिंह ने नरहट प्रखंड के कई इलाकों में घूम कर जरूरत के योजनाओं को भी विकास सूची में समाहित करने की बात कही ।

सांसद ने खनवा गांव पहुंचकर मनोज सिंह तथा केदार सिंह के शोकाकुल परिवार से मिलकर धीरज बंधाया।उन्होंने नरौली गांव के संजय सिंह के शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद की बात कही। सांसद ने आधा दर्जन गांव का दौरा कर जन समस्याएं सुनी तथा जिला प्रशासन से बात कर उसका निदान कराया।

इस अवसर पर सासद के साथ उनके पार्टी सहित एनडीए के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे ।जिन्होंने उनकी अगुवाई में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया ।उपस्थित एनडीए कार्यकर्ताओं ने सांसद चंदन सिंह के व्यवहार कुशलता, विनम्रता तथा ईमानदारी की चर्चा करते हुए कहा कि यह नवादा का सौभाग्य है कि नरेंद्र मोदी के हनुमकन के रूप में इस तरह के प्रतिनिधि कम कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story