नवादा में शिक्षक रतन मिश्रा के घर 21 लाख रुपये की जेवरात और नकदी की चोरी

नवादा में शिक्षक रतन मिश्रा के घर 21 लाख रुपये की जेवरात और नकदी की चोरी
WhatsApp Channel Join Now
नवादा में शिक्षक रतन मिश्रा के घर 21 लाख रुपये की जेवरात और नकदी की चोरी


-बेटी की शादी के लिए रखे गए थे सामान,वैज्ञानिक जांच शुरू

नवादा, 03 दिसम्बर (हि.स.)। नवादा में अपराधी, बदमाश और चोरों के अंदर से पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म हो चुका है। आए दिन जिले के अंदर कहीं न कहीं से ये लोग अपने आपराधिक कारनामों को अंजाम देते हैं।

इसी कड़ी मैं चोरों ने शिक्षक रतन कुमार मिश्रा के नवादा शहर के गढ़पर मोहल्ले में अवस्थित मकान का ताला तोड़कर सोने के जेवरात तथा नगदी रुपये और कपड़े मिलाकर 21 लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली । जब रतन कुमार मिश्रा बुधवार को अपने घर पकरीबरमा थाने के इरुरी गांव से लौटे, तो देखें कि घर का ताला टूटा हुआ है तथा अंदर के सारे सामान बिखरे पड़े हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

शिक्षक रतन कुमार मिश्रा ने बताया कि घर पर अपनी भतीजी की शादी थी इस शादी को लेकर ही लाखों रुपये के जब रात कपड़े खरीदे गए थे बैंक से निकलकर नगदी रुपये भी रखे गए थे। उन्होंने बताया कि 6 लाख रुपये घर में नकदी रखे हुए थे तथा जेवरात व कपड़े थे। कुल मिलाकर 21 लाख रुपये की चोरी अपराधियों ने कर ली।

उन्होंने नवादा के एसपी अमरीश राहुल से जल्द ही छापेमारी अभियान चलाकर सामानों की बरामद की मांग की है। रतन मिश्रा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बेटी की शादी के लिए किए गए सारे इंतजाम पर अपराधियों ने पानी फेर दिया है। अब फिर से इतनी सामानों की व्यवस्था करना इस मध्यमवर्गीय परिवार के लिए मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन दिख रहा है।

नवादा में बंद घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है । शिक्षक रतन मिश्रा का परिवार इस घटना से मर्माहत है ।उन्हें अब कोई रास्ता नहीं दिख रहा कि आखिर बिटिया की शादी की व्यवस्था कैसे होगी। नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक जांच के आधार पर चोरों को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं ।संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि जल्द ही चोरी के मामले का उद्वेदन कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story