नवादा में शराबी पति को पत्नी ने भिजवाया जेल
नवादा, 2 नवम्बर(हि. स.)। नवादा में एक पत्नी ने अपने ही पति को गुरुवार को जेल भिजवा दिया है,क्योंकि वह अपने बच्चों को शराबी नहीं बनाना चाहती है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में मारपीट करता है.उसने काफी दिन प्रताड़ना बर्दाश्त कर लीपर अब मैं अपने बच्चों की जिंदगी खराब करना नहीं चाहती हूं. उसने कहा है कि मुझे ऐसा पति नहीं चाहिए.
दरअसल नवादा के रोह थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में एक दंपती रहता है. महिला का पति शराब पीने का आदी है. वह अक्सर शराब पीकर घर आता था और पत्नी के साथ मारपीट करता था. पत्नी के साथ ही वो बच्चों और घर के अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी करता था. पत्नी उसकी शराब की लत छुड़वाने के लिए तरह-तरह का जतन करती थी. वो जब कहती कि शराब पीना छोड़ दो, नहीं तो पुलिस बुला लूंगी. इस पर पति कहता कि पुलिस से नहीं डरता. पति की आदत और हरकतों से तंग आकर उसने पति के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत की,जिसके बाद पुलिस ने शराब के नशे में ही उसे गिरफ्तार कर लिया.
मिली जनकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पत्नी का नाम गायत्री देवी है और उसके पति का नाम प्रेम सागर रावत उर्फ मिट्ठू है.शिकायतकर्ता गायत्री ने बताया कि ऐसा बिगडैल पति नहीं चाहिए।जब-जब पुलिस बुलाने की बात कहती हूं तो जवाब देता है कि पुलिस से डर नहीं लगता है.अब जब पुलिस पकड़ कर ले गयी है तो छुड़ाने के लिए मन्नतें कर रहा है.पत्नी द्वारा पति को जेल भिजवाने की घटना की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है.
हिन्दुस्थान समाचार /डॉ सुमन
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।