नवादा में विषाक्त भोजन से 5 बीमार, चार की हालत नाजुक
नवादा, 8 फरवरी(हि. स.)।नवादा में बुधवार की देर रात फूड पॉइजनिंग के पांच लोग शिकार हो गए हैं. सभी लोगों को नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।
बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के मोगलाखर मोहल्ले में रात को सभी लोग भोजन करके सो गए थे और अचानक देर रात बारह बजे के करीब लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और बच्चे को चक्कर आने लगा और जमीन पर गिरने लगे. बताया जाता है कि अंडा खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी है.
परिवार के लोगों ने तुरंत सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने चार लोगों की हालत को गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया गया.वहीं चारों बच्चे की मां को नवादा की सदर अस्पताल में रखा गया है, जहां इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि मोहम्मद इमरान की पत्नी 28 वर्षीय खुशबू कुमारी, 6 वर्षीय मोहम्मद इमाम , 5 वर्षीय मोहम्मद मीर वह , 4 वर्षीय मोहम्मद हमजा और 10 महीना की इनायत परवीन की हालत काफी गंभीर है. सभी लोग एक ही परिवार के हैं. इस घटना के बाद पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग में अपरा तफरी का माहौल देखा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।