नवादा में वाहन की सीधी टक्कर में एक चालक की मौत
नवादा, 23 जून(हि .स.)। नवादा में रविवार को दो गाड़ी की सीधी टक्कर में एक चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गाड़ी में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला। नगर थाना क्षेत्र के बुधौली गांव के पास यह घटना घटी है।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि एचपी गैस का टैंकर रांची तथा ट्रक गाड़ी बिहार शरीफ की ओर से रांची की ओर जा रही थी। रांची की ओर से बिहारशरीफ की ओर आ रहे वाहन से बुधौली गांव के पास जोरदार टक्कर हो गई ।आमने-सामने की टक्कर में घटनास्थल पर एचपी गैस टैंकर के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई है। वह गाड़ी में ही फंसे रहे। शव को भारी मशक्कत के बाद निकला गया। फंसे ड्राइवर को निकालने की कोशिश पुलिस के द्वारा की जा रही है।
इधर दूसरे ट्रक ड्राइवर चालक घटना घटने के बाद घटनास्थल से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। मृतक एचपी गैस टैंकर चालक की पहचान फिलहाल अभी नहीं की गई है।
थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने कहा कि दो गाड़ी की टक्कर में एक युवक की मौत हुई है। मृतक युवक की पहचान नहीं की गई है। मृतक युवक की पहचान करने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।